Adani ने Share Market के लिए बनाया खास प्लान, Hindenburg के बाद फिर दिखेगा जलवा!

Financial News

देश के दूसरे सबसे रईस शख्स गौतम अदानी की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेस जल्द ही शेयर मार्केट में नया धमाका कर सकती है | दरअसल अदानी समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेस अगले महीने यानी सितंबर में बिलियन डॉलर शेयर सेल ऑफर लेकर आने की तैयारी में जुटी हुई है | इसे अरबपति कारोबारी गौतम अदानी की ओर से अपने कारोबारी साम्राज्य का जलवा वापस काम करने की नई कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है | न्यूज़ एजेंसी रॉटर्स की एक रिपोर्ट हमें बता रही है कि अदानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेस सितंबर में एक अरब डॉलर के शेरों की बिरी का ऑफर लेकर आ सकती है यह शे बिक्री अदानी ग्रुप की किसी कंपनी की ओर से इस साल की जाने वाली दूसरी बिक्री होगी |

पिछले हफ्ते समूह की पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने भी ऐसी ही बिक्री की थी अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस के क्यूआई पी ऑफर को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और कंपनी ने इसके जरिए एक अरब डॉलर जुटाए | यहां आपको बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेस ने इससे पहले पिछले साल की शुरुआत में भी शेयर बेचने और उसके जरिए बाजार से पैसे जुटाने का फैसला लिया था हालांकि उस समय अमेरिकी शॉट सेलर हिंडन बर्ग रिसर्च की विवादास्पद रिपोर्ट ने अदानी एंटरप्राइजेस की इस योजना पर पानी फेर दिया था | अदानी एंटरप्राइजेस साल 2023 की शुरुआत में ढाई अरब डॉलर जुटाने के लिए फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ लेकर आई थी और यही वह समय था यानी जनवरी 2023 के अंत में जब हिंडन बर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आ गई जिसमें अदानी समूह के ऊपर शेरों के भाव में हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे | हिंडन बर्ग विवाद के बीच अदानी एंटरप्राइजेस ने पूरा सब्सक्राइब होने के बावजूद एफपीओ वापस लेने और निवेशकों का पैसा वापस लौटाने का फैसला किया था | रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अदानी समूह के अधिकारियों की तरफ से बैंकर्स को जानकारी दे दी गई है और अगस्त के आखिर या सितंबर की शुरुआत में शेर बिक्री को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है |

फिलहाल 1 अरब डॉलर जुटाने पर काम चल रहा है हालांकि बैंकरों को ज्यादा फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेस को पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है | कंपनी के बोर्ड ने मई में 2 अरब डॉलर तक फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी शयर सेल के लिए आईएसआई सिक्योरिटीज एसबीआई कैपिटल मार्केट और जेफरीज को हायर किया गया है बताया जा रहा है कि अदानी एंटरप्राइजेस का प्रस्तावित ऑफर एफपीओ ना होकर क्यूआई पी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट हो सकता है एफपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों को शेयर खरीदने का मौका मिलता है लेकिन एक क्यू आईपी में सिर्फ संस्थागत निवेशक ही हिस्सा लेते हैं क्यू आईपी में म्यूचुअल फंड्स वेंचर कैपिटल फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी एफपीआई जैसे लोग खरीददारी करते हैं | 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अदानी भारत में अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनसे आगे सिर्फ Reliance Industries की चेयरमैन मुकेश अम्बानी हैं । लूम्बेर्ग बिल्लेनियरे इंडेक्स के मुताबिक अम्बानी की कुल संपत्ति है 110 अरब डॉलर वहीं एलन मस्क 223 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *