5 लाख रुपए पेंशन चाहते हैं? यहाँ है रिटायरमेंट प्लानिंग के कुछ टिप्स | Retirement Planning

Financial Planning

रिटायरमेंट प्लानिंग

अमित बहुत खुश है खुशी की बात है नई नौकरी लगी है पैकेज भी अच्छा है लेकिन एक चिंता भी है प्राइवेट स्पेस में काम करते हैं और हम सबको पता है प्राइवेट नौकरी में कितनी अनसर्टेंटी होती है और यही डर जो है अमित को भी सता रहा है और अमित अभी से ही रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं दरअसल रिटायरमेंट के समय जो निजी क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी तो मिलती है लेकिन यह रकम इतनी नहीं होती है कि महंगाई को मात दे सके और ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी हो जाती है तो अमित एकदम सही डायरेक्शन में सोच रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि कैसे अमित शुरू करें रिटायरमेंट की प्लानिंग ताकि जब तक वो 60 साल के हो तब तक महंगाई को मात देने वाला रिटर्न उनको मिल सके और एक रेगुलर पेंशन का भी इंतजाम हो तो चलिए अमित की चिंता दूर करते हैं |

रिटायरमेंट प्लानिंग जैसे लंबे फाइनेंशियल गोल के लिए म्यूचुअल फंड शानदार विकल्प होते हैं म्यूचुअल फंड में सिप के जरिए आप छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं और जब आप सिप को लॉन्ग टर्म के लिए करते हैं लंबी अवधि के लिए करते हैं तो बड़ी रकम जोड़ पाते हैं और अगर निवेश करने के लिए आपके पास अच्छा खासा टाइम होराइजन है यानी लॉन्ग टर्म के लिए आप निवेश करेंगे 7 साल से ज्यादा का वक्त आप देने वाले हैं इस निवेश को तो फिर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इक्विटी से जुड़े म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट जरूर करें | इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश में शानदार रिटर्न मिलने की संभावना रहती है रिसर्च एजेंसी मॉर्निंग स्टार के डाटा के अनुसार कई लार्ज कैप फंड्स ने सालाना जो कंपाउंडिंग के आधार पर 40 फीदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है |

जेएम लार्ज कैप जैसे एक स्कीम को देखिए रेगुलर प्लान ने इस दौरान 47 फीदी से ज्यादा का रिटर्न दिया टॉप फाइव में सबसे कम रिटर्न दिया है निपन इंडिया के लार्ज कैप फंड ने लेकिन कम से क्या मतलब है 40.88% पर का रिटर्न यहां भी है तो अमित अभी है 25 साल के अगर वो इक्विटी म्यूचुअल फंड में सिप के जरिए हर महीने ₹10000 के निवेश से शुरुआत करते हैं तो एक साल में हम देखेंगे कि वो जमा कर रहे होंगे ₹120000 अगर इस निवेश को वो रिटायरमेंट तक यानी 60 साल की उम्र तक इसी तरह कंटिन्यू करते रहेंगे तो कुल ₹42 लाख निवेश करेंगे और अगर इस निवेश पर सालाना 12% रिटर्न मान लें तो अमित का कॉर्पस ₹6 करोड़ से ज्यादा का बन सकता है | वैसे अमित के केस में हमने 12% फी का एक रिटर्न लिया है और उसके आधार पर सारे कैलकुलेशन किए हैं और यह अनुमानित रिटर्न है लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड में जब आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो 12 फीस से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है जैसा मॉर्निंग स्टार के आंकड़े दर्शा रहे हैं अब हम ने अमित के लिए जो निवेश किया हमने देखा कि रिटायरमेंट तक उनके पास जमा हो गए हैं ₹ करोड़ अब क्या करें इस पैसे का ताकि उन्हें रेगुलर पेंशन मिले तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में वो निवेश कर रहे थे अब उन्हें इक्विटी म्यूचुअल फंड से शिफ्ट कर जाना चाहिए कम रिस्की हाइब्रिड फंड जैसी स्कीम में निवेश करना चाहिए और इस पर सालाना 10 फीदी का अनुमानित रिटर्न मिलता है |

अमित सिस्टमिक विड्रॉल प्लान यानी एसडब्ल्यूपी के जरिए रिटायरमेंट कॉर्पस से सालाना 10% रकम निकालने का ऑप्शन चुनते हैं तो साल में ₹60 लाख बनेंगे इस तरह ₹500000 की कमाई भी उससे विथड्रावल हालांकि यह गणना सिर्फ अनुमान के आधार पर की गई है | म्यूचुअल फंड में रिटर्न फिक्स नहीं होता है इसलिए इसे याद रखें यह बाजार की चाल ढाल पर निर्भर करता है इसलिए इसमें उतार चढ़ाव संभव है हालांकि लंबी अवधि के लिए की गई एसआईपी में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है और अगर रिटायरमेंट जैसा फाइनेंशियल एक क्रुशल गोल है तो नई नौकरी शुरू होने के साथ ही अगर आप इसकी शुरुआत कर देंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा सैलरी कम है तो छोटी रकम से निवेश शुरू कीजिए और सैलरी जैसे-जैसे बढ़े अपनी सिप की रकम को बढ़ाते जाइए लेकिन हां पहली नौकरी से ही रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू जरूर कर दीजिए इससे आप ही को फायदा होगा आपको लंबे समय में कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा लंबे समय तक आप एक डिसिप्लिन तरीके से निवेश कर पाएंगे और अमित की तरह बड़ा कॉर्पस भी तैयार कर पाएंगे |

Angel One में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *